क्यों होते हैं डार्क सर्कल्स?
आंखें चेहरे का सबसे खूबसूरत हिस्सा होती हैं. कई बार आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हो जाने से उनकी खूबसूरती कम लगने लगती है. इसके कई कारण हो सकते हैं.
आंखों में धूल जाने या एलर्जी की वजह से खुजली हो सकती है, जिससे डार्क सर्कल हो सकते हैं.
धूप में आने-जाने से स्किन के वीक एरिया में पिगमेंटेशन होता है और काले घेरे बन जाते हैं.
स्मोकिंग और ड्रिंकिंग से बॉडी में डिहाइड्रेशन की कमी हो जाती है, जिससे डार्क सर्कल्स होते हैं.
आयरन की कमी से भी डार्क सर्कल्स हो जाते हैं.
थकान और नींद पूरी ना होने की वजह से भी फेस की छोटी-छोटी नसें डार्क होने लगती हैं.
न्यूट्रिशन की कमी जैसे विटमिन A,C, K आदि की वजह से भी डार्क सर्कल होते हैं.
हार्मोन्स में बदलाव की वजह से भी ये समस्या हो सकती है.