मुंह के छाले जल्दी कैसे ठीक करें?

मुंह में निकलने वाले छाले काफी दर्दनाक और परेशान कर देने वाले हो सकते हैं.

कुछ लोगों के छाले तो इतने दर्दनाक होते हैं कि उनका खाना पीना मुश्किल हो जाता है. 

बेशक मुंह के छालों के लिए दवाइयां मिलती हैं लेकिन आप इसका घरेलू इलाज करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है.

1. हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं. हल्दी में दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और छालों पर लगा लें. एक दिन में ही असर देखने को मिल जाएगा.

2. एक कप गर्म पानी में एप्पल विनेगर मिलाकर सुबह शाम कुल्ला करें. इससे आपको तुरंत राहत मिलेगी.

3. नारियल के दूध में एंटीफंगल और एंटीवायरल गुण होते हैं, और ये मुंह के छालों के लिए सबसे बेहतरीन रहता है.

4. रोजाना रात को सोने से पहले छालों पर नारियल का तेल लगाने से ये कुछ ही समय में गायब हो जाते हैं.

5. शहद में एंटीबैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, आप इसे मुंह के अंदर अच्छे से लगाएं. तुरंत आराम मिलेगा.

इन सभी घरेलू नुस्खों से आप मुंह के छालों से राहत पा सकते हैं.