एचआईवी एड्स एक लाइलाज बीमारी है. केवल सावधानी और जानकारी से ही इस बीमारी से बचाव संभव है.
संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक, पूरी दुनिया में करीब 4 करोड़ लोग HIV से संक्रमित हैं.
भारत में 23 लाख से अधिक लोग HIV संक्रमित हैं. इसमें सबसे अधिक लोग महाराष्ट्र के हैं.
1. एचआईवी से पीड़ित व्यक्ति के लिंफ नोड में सूजन आ जाती है.
2. एचआईवी से पीड़ित व्यक्ति को रात के वक्त बहुत ज्यादा पसीना आता है. कई बार तो ये इतना ज्यादा होता है कि बेडशीट भी भीग जाती है.
3. एचआईवी से पीड़ित व्यक्ति के शरीर में रैशेज होने लगते हैं.
4. एचआईवी से पीड़ित व्यक्ति का वजन घटने लगता है. ऐसे लोग चाहे कितना भी हेल्दी खाना खा लें उनके शरीर में नहीं लगता है.
5. इसके अलावा HIV की पहचान करने का सबसे सटीक तरीका है टेस्ट कराना. ये कुछ टेस्ट हैं. एंटीबॉडी टेस्ट, एंटीजन/टेस्ट और न्यूक्लिक एसिड टेस्ट.