WhatsApp Image 2025 02 14 at 35654 PMITG 1739528827488

स्पर्म काउंट बढ़ाने के लिए मर्द रोजाना खाएं ये एक चीज

gnttv com logo

(Photos Credit: Unsplash)

gcbd2f08ea 1739528644

जिन पुरुषों को लो स्पर्म काउंट की शिकायत है उन्हें ये नुस्खा जरूर आजमाना चाहिए.

gfab47660f 1739528360

किशमिश को टेस्टोस्टेरोन बूस्टिंग फूड कहा जाता है. रोजाना 8-10 दाने किशमिश खाना फायदेमंद है. 

Milk Benefits (credit: unsplash)

भीगे हुए किशमिश के साथ गुनगुना दूध पीने से स्पर्म काउंट बढ़ता है.

जो लोग शारीरिक तौर पर कमजोर होते हैं उन्हें भी किशमिश के साथ दूध का सेवन करना चाहिए.

अगर आप किशमिश में शहद मिलाकर खाते हैं तो यौन संबंधी परेशानियों को भी ठीक करने में मदद मिलती है.

किशमिश में प्रोटीन, फाइबर, आयरन, पोटेशियम, कॉपर, मैग्नीज जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं.

अब कभी भी किसी को स्पर्म काउंट की परेशानी हो तो उसे ये नुस्खा जरूर बताएं.

किशमिश खाने का कोई साइडइफेक्ट भी नहीं है. क्योंकि किशमिश ड्राई फ्रूट से बढ़कर एक औषधि की तरह है.