(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
दवा की पैकिंग पर लिखी गई 'Expiry Date' या 'Use Before' तारीख को ध्यान से पढ़ें.
अगर दवा का रंग फीका पड़ गया है, टेबलेट में दरारें आ गई हैं, या कैप्सूल पिघलने लगे हैं, तो यह खराब हो चुकी है.
अगर सिरप, क्रीम या अन्य दवाइयों से अजीब या बदबूदार गंध आ रही है, तो यह एक्सपायर हो सकती है.
सिरप या सस्पेंशन वाली दवाओं में अगर परत जम गई है या अलग-अलग लेयर बन गई हैं, तो इनका इस्तेमाल न करें.
अगर दवा लेने के बाद असर नहीं हो रहा है, तो हो सकता है कि वह एक्सपायर हो चुकी हो.
अगर टैबलेट या पाउडर दवा में नमी आ गई है या वह चिपचिपी हो गई है, तो यह खराब हो सकती है.
अगर किसी इंजेक्शन में कण दिखने लगे हैं या उसका रंग बदल गया है, तो उसे तुरंत फेंक दें.
अगर कोई क्रीम या जैल पहले की तुलना में ज्यादा पतला या गाढ़ा हो गया है, तो वह एक्सपायर हो सकता है.
अगर किसी दवा की एक्सपायरी डेट मिट गई है या दवा की स्थिति संदिग्ध लग रही है, तो उसे इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें.