g89f4aada6 1732355607

हफ्ते भर में घट जाएगा 4-5 किलो वजन

gnttv com logo

(Photos Credit: Unsplash)

gaa16613f9 1732355607

सर्दियों में हमारे शरीर का वजन कब बढ़ जाता है हमें पता भी नहीं चलता, खासकर तब जब हम अपने खान-पान, रहन-सहन का ध्यान न रखें.

gcef9a8eab 1732355196

वहीं जितनी आसानी से वजन बढ़ता है इसे घटाना उतना ही कठिन होता है.

g11599b3f7 1732355634

लेकिन आज हम आपको वजन घटाने के कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे जिससे आपका वजन हफ्ते भर में झटपट 4-5 किलो तक कम हो जाएगा.

इसके लिए, सुबह उठते साथ, गुनगुना पानी पियें और नाश्ते में सोक्ड ओट्स के साथ फ्रूट्स और ड्राई फ्रूट्स लें. नाश्ते में फलों की मात्रा ज्यादा रखें.

लंच में हरी सब्जियां, सलाद एक कटोरी दाल और एक से दो रोटी खाएं.

डिनर 8 बजे से पहले कर लें, डिनर में आप सूप या लाइट फूड ले सकते हैं.

इसके साथ ही फिजिकली एक्टिव रखें, सुबह एक्सरसाइज करें, या फिर आप जिम भी जॉइन कर सकते हैं.

बता दें कि, वजन कम करने के लिए डायट में कार्ब, प्रोटीन, फैट का बैलेंस रहना चाहिए. डायट में फाइबर- विटामिन और मिनरल्स की सही मात्रा शामिल करें.

इसके अलावा, चीनी वाली चीजों से बचें. अगर आप चाय या कॉफी के शौकीन हैं तो इसकी जगह ग्रीन टी पीने की कोशिश करें.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. कुछ भी अपनाने से पहले चिकित्सक से परामर्श करें.