सर्दियों में ऐसे करें बालों की हिफाजत

तापमान गिरते ही मन गर्म कॉफी और सूप पीने का करने लगता है. लेकिन सर्दियों का मतलब सिर्फ ठंड ही नहीं है. इसके साथ आती है ड्राईनेस. 

सर्दियां कई लोगों के लिए मुश्किल भरी होता है क्योंकि ये स्कैल्प से नमी छीन लेती हैं और बाल फ्रिजी हो जाते हैं.

ठंड के मौसम में बालों की सही केयर करने से बाल मुलायम, चमकदार और रेशमी  रहते हैं.

सर्दियों के समय में अपनी स्कैल्प और बालों में हफ्ते में एक या दो बार तेल लगाकर मसाज करें. इससे आपके बाल जड़ों से मजबूत होंगे और मॉइस्चराइज भी होंगे.

नारियल तेल, ऑर्गन ऑयल, बादाम लेत या जैतून का तेल बालों के लिए फायदेमंद होता है.

ज्यादा शैम्पू करने से स्कैल्प ड्राई हो जाता है. इसलिए बालों को कम धोएं और माइल्ड शैम्पू का ही इस्तेमाल करें.

शैम्पू करने के बाद बालों में कंडीशनर लगाने न भूले. ये आपके बालों को मॉइस्चराइज करता है और बालों की बाहरी परत को डैमेज होने से बचाता है.

सर्दियों में बाल सुखाना भी बड़ी समस्या है. लेकिन गीले बालों में बाहर निकलना या सो जाना बहुत गलत है. इससे बाल ज्यादा डैमेज होते हैं और टूटते हैं.

अगर आप बालों को इस मौसम में ज्यादा देर गीला छोड़ती हैं तो वो ठंडे हो जाते हैं. इससे बाल ज्यादा टूटते हैं. 

सर्दियों में स्ट्रेटनर या कर्लिंग रॉड का इस्तेमाल कम से कम करें. इस्तेमाल कर रही हैं तो हीट प्रोटेकशन सीरम लगाएं

भरपूर पानी पिएं. यहीं नहीं अच्छा खाना खाएं. ऐसा खाना खाएं जिसमें विटामिन और मिनरल्स हों ताकि आपके बाल मजबूत बनें.