डार्क सर्कल दूर करने के ये हैं घरेलू उपाय

नींद पूरी ना होना, तनाव ज्यादा लेने पर आखों के नीचे काले घेरे पड़ जाते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट सलाह देते है कि आपको 6-7 घंटे की नींद जरुर लेनी चाहिए.

हम आपको डार्क सर्कल दूर करने के कुछ ऐसे उपाय बताते हैं जिनसे आखें के काले घेरे एकदम खत्म हो जाते है.

आलू का रस आखों के डार्क सर्कल को कम करने में मदद करता है. इसके रस को कॉटन से काले घेरों पर लगाएं.

आलू का रस

काले घेरे को कम करने के लिए बादाम का तेल अच्छा माना जाता है. इसको रात में लगाकर सुबह आखों को धो लें. कुछ दिनों में डार्क सर्कल गायब हो जाएंगे.

बादाम का तेल

गुलाब जल त्वचा से संबंधित कई तरह की समस्याओं को खत्म करता है. यह पिगमेंटेशन को कम और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है जिससे डार्क सर्कल कम होने लगते हैं.

गुलाब जल

टमाटर में लाइकोपीन की मात्रा अधिक होती है, जो काले घेरों को कम करने में मदद करता है.

टमाटर

एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा के ढीले होने के संभावना कम हो जाती है, जिससे काले घेरे हल्के होने लगते हैं.

एलोवेरा जेल

संतरे के छिलके को ग्लिसरीन में मिलाकर लगाने से काले घेरों की समस्या कम हो जाती है.

संतरे का छिल्का

नारियल के तेल को विटामिन ई में मिलाकर लगाने से डार्क सर्कल कम होते हैं, क्योकि विटामिन ई फाइन रेडिकल्स के प्रभाव से लड़ने में मदद करता है.

नारियल तेल