सर्दियों में बच्चों का रखें विशेष ख्याल
बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं. कोशिश करें कि बच्चे का सिर और कान कवर रहे.
ठंड में बच्चों को मालिश जरूर करना चाहिए. इससे शरीर गर्म रहता है
बच्चे को मां का दूध पिलाएं. मां के दूध में वो पोषक तत्व होते हैं जो बच्चे को बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं.
सर्दी के मौसम में बेबी को बाहर ले जाते समय कपड़े सही तरीके से पहनाना चाहिए ताकि ठंड न लगे.
सोते समय बच्चों को भारी ब्लैंकेट की जगह हल्के ब्लैंकेट ओढ़ाएं, ताकि सांस लेने में दिक्कत न हो.
बच्चे में हो रहे इंफेक्शन के लक्षणों पर विशेष ध्यान देना चाहिए.इंफेक्शन होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
सर्दी के मौसम में बच्चों को रोज नहीं नहलाना चाहिए. नहला रहें तो नहलाने के बाद तौलिया से शरीर को पोछ दें.
बच्चों को बचपन में दी जाने वाली वैक्सीन को जरूर लगवाएं. वैक्सीन से बीमारी दूर रहती है
Next: प्रदूषण से बचने के लिए घरेलू उपाय, फेफड़े रहेंगे सुरक्षित
Thanks for Reading
और देखें
Related Stories
किस उम्र में कितना शुगर लेवल होना चाहिए?
आप भी नहा रहे तेज गर्म पानी में? पढ़ लें नुकसान
सर्दियों में खांसी-बलगम हटाने के रामबाण उपाय
7 दिन में चेहरे से झुर्रियां गायब