ऐसे करें एक दिन में दांत सफेद

Images Credit: Meta AI

कई लोग दांतों के पीलेपन से परेशान रहते हैं. काफी कोशिश के बाद भी दांत सफेत नहीं होते हैं.

कई बार ये खाने-पीने की गलत आदतों की वजह से हो जाता है. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे पीले दातों को सफेद किया जा सकता है.

केले के छिलके आपके दांत को चमकाने में काफी मददगार हो सकते हैं. इससे दांत फौरन सफेद हो जाते हैं.

दरअसल केले के छिलके में पोटैशियम, मैग्नीशियम और अन्य पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जिससे दांतों का पीलापन दूर हो जाता है.

दांतों को एक दिन में सफेद करने के लिए आप केले के छिलके में बेकिंग सोडा, टूथपेस्ट और हल्दी को मिक्स कर लें.

इससे दिन में 2 बार दांतों को अच्छे से ब्रश करें. इस पेस्ट को दिन में दो बार इस्तेमाल करने से आपके दांत सफेद हो जाएंगे.

इसके अलावा केले का छिलके के अंदर का हिस्सा दांतों पर रगड़ें. 5-10 मिनट तक रगड़ने के बाद दांत साफ कर लें.

इस प्रक्रिया को दिन में 2 बार दोहराएं. इससे आपके दांत मोती की तरह चमकने लगेंगे.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है.