By: GNT Digital
किसी भी नवजात शिशु का वजन अच्छे पोषण और बॉडी ग्रोथ का एक संकेत होता है.
इसलिए हमें शिशुओं के औसत वजन के बारे में पता होना चाहिए.
किसी भी वयस्क की तरह नवजात शिशु का भी वजन अलग-अलग हो सकता है.
ऐसे में बच्चे के वजन से हम उसकी ग्रोथ को ट्रैक कर सकते हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, फुल टर्म मेल बेबी का एवरेज वजन 3.3 किलोग्राम होना चाहिए. वहीं अगर बेबी फीमेल है तो उसका औसत वजन जन्म के समय 3.2 किलोग्राम होना चाहिए.
शिशु जब 37-40 सप्ताह का हो जाए तो उसका औसत वजन 2.5 से 4 किलो के बीच होना चाहिए.
डिलीवरी के टाइम पर अगर बच्चे का वजन 2.5 किलोग्राम से कम है तो ये चिंता का संकेत हो सकता है.
हालांकि, डिलीवरी के बाद शिशुओं का वजन लगभग 10% तक कम होना आम है.
यहां कही गई सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. इससे पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.