ठंड में खुजली से हैं परेशान तो जानिए समाधान

By: Mithilesh singh

नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर स्नान करने से खुजली नहीं होती है.

लहसुन को सरसो के तेल में डालकर गर्म करें, फिर उस तेल को छानकर शरीर पर मालिश करने से खुजली में लाभ मिलेगा.

तिल या सरसो के तेल को गर्म करने के बाद ठंडा कर लें और फिर उससे शरीर को मालिश करें.

सरसो के तेल में आक के पत्तों का रस और हल्दी को डालकर गर्म करें, फिर ठंडा कर खुजली होने पर प्रयोग करें.

सेंधा नमक, पंवार के बीज, सरसो व पिप्पली को पीसकर लेप करने से खुजली  ठीक हो जाती है.

जीरा और सिंदूर को पीसकर सरसो के तेल में पकाएं. इसके बाद इस लेप को खुजली वाले स्थान पर लगाने से ठीक हो जाती है.

नहाने से पहले सरसो का तेल लगा लें. उसके बाद नहाएं, इससे खुजली ठीक हो जाएगी.

एलोवेरा जेल को खुजली वाली जगह पर लगाकर सूखने दें. उसके बाद उसे गुनगुने पानी से धो लें. 

 एक नींबू निचोड़ कर पानी में मिला लें. इसके बाद खुजली वाली जगह पर लगा लें. इससे आराम मिलेगा.