रिलेशनशिप में स्पेस देना  कितना जरूरी?

किसी रिश्ते में स्पेस अच्छा और बुरा दोनों हो सकता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि इसे कैसे कंट्रोल किया जाता है.

एक हेल्दी रिलेशनशिप में आपकी क्या रुचियां हैं और फीलिंग्स हैं उन्हें भी स्पेस मिलना जरूरी है.

रिलेशनशिप में आप दो इंडिविजुअल हैं. दोनों की अलग पहचान है. ऐसे में स्पेस देने से दोनों के विकास में मदद मिलेगी.

यह रिलेशन में दोनों को अपनी बात कहने का मौका देता है. साथ ही आप दोनों अपनी-अपनी प्राथमिकताओं पर ध्यान देते हैं.  

किसी भी रिलेशनशिप में स्पेस रिश्ते की घुटन को कम करने का भी काम करता है.

स्पेस से रिलेशनशिप में दोनों पार्टनर्स के बीच दोस्ती बनी रहती है.

बहुत ज्यादा साथ रहने से आप अपने पार्टनर पर इमोशनली डिपेंड हो जाते हैं, जो काफी खराब है.

रिलेशनशिप में स्पेस होता है तो दोनों के बीच में अंडरस्टैंडिंग बनी रहती है.

थोड़े समय का गैप किसी भी रिलेशनशिप में फिर से स्पार्क ला सकता है.

हालांकि, जरूरत से ज्यादा स्पेस देने से भी दोनों के बीच में इमोशनल डिटैचमेंट हो सकता है. इसलिए स्पेस लेने का फैसला मिलकर ही करें.