जीरा हर भारतीय घरों में एक आम मसाला है. इसका उपयोग ज्यादातर हमारे खाने में अनूठा स्वाद जोड़ने के लिए किया जाता है.
जीरा राइस से लेकर कई तरह की दाल और करी में इसका इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है. इस मसाले की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कई सारे गुण होते हैं.
जीरे में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी दोनों गुण होते हैं. यहां तक की सूजन होने पर इसका इस्तेमाल किया जाता है. जीरे में मैग्नीशियम, आयरन, कैल्शियम जैसे तत्व पाये जाते हैं.
इतना ही नहीं जीरा फाइबर का भी अच्छा सोर्स होता है. चलिए आपको बताते हैं इसे अपनी डाइट में शामिल करने के चार बड़े फायदे.
जीरे में ऐसे गुण होते हैं जो एंटीऑक्सीडेंट का काम करते हैं. जीरे में मौजूद एपिजेनिन और ल्यूटोलिन मुक्त कण हेल्थी सेल्स पर हमला करने से रोक सकते हैं.
एंटीऑक्सिडेंट आपको एनरजेटिक बनाने और स्किन की उम्र बढ़ने को रोकने में मदद कर सकते हैं.
जीरा ब्लड शुगर के लेवल को बनाए रखने में मदद करता है. डायबिटीज के मरीजों के लिए यह काफी फायदेमंद होता है. जीरे का तेल भी हाइपोग्लाइसेमिक एजेंट के रूप में काम करता है.
जीरा खराब कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद करता है. साथ ही हमारे दिल को स्वस्थ रखता है. जीरे में हाइपोलिपिडेमिक गुण होते हैं, जो हमारे शरीर में एलडीएल की मात्रा को कम करते हैं.
इरिटेबल बाउल सिंड्रोम से पीड़ित लोगों को नियमित रूप से जीरा का सेवन करना चाहिए. यह पेट के स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.