खून की कमी को दूर करने के लिए जरूर खाएं ये फूड्स

स्वस्थ रहने के लिए शरीर में हीमोग्लोबिन का लेवल संतुलित रहना बहुत जरूरी है.

शरीर में अगर हीमोग्लोबिन कम हो जाए तो, इससे एनिमिया, कमजोरी और खून की कमी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिहाज से कुछ फल का सेवन बहुत लाभकारी माना जाता है.

खून की कमी दूर करने के लिए चुकंदर के सेवन को बहुत लाभकारी माना जाता है. जिन लोगों के शरीर में हीमोग्लोबिन कम होता है उन्हें चुकंदर का सेवन करना चाहिए.

हीमोग्लोबिन बनाने के लिए आयरन की जरूरत होती है और पालक जैसी हरी सब्जियां आयरन का सबसे अच्छा स्रोत मानी जाती हैं.

शरीर की ताकत बढ़ाने और एनिमिया के नेचुरल इलाज के लिए अनार का सेवन करें. इससे शरीर में हीमोग्लोबिन का लेवल बढ़ता है.

अंजीर में विटामिन ए, बी1, बी2, कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस, मैगनीज, सोडियम, पोटेशियम होता है, जो शरीर में हीमोग्लोबिन लेवल को बढ़ा सकता है.

शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा करने के लिए आप अखरोट खाएं. इसमें ओमेगा-3 फैटी ऐसिड होते हैं जो याददाश्त के साथ ही खून को बढ़ा सकते हैं.

खून की कमी को दूर करने के लिए अपनी डायट में खजूर को शामिल करें, इसमें मौजूद कॉपर, मैग्निसियम, मैग्नीज, विटामिन बी6 हीमोग्लोबिन बूस्ट करने में मदद करते हैं.