पेट के कीड़े दूर करने के उपाय 

By-GNT Digital

खराब लाइफस्टाइल, मिट्टी खाने, खराब भोजन, खाना खाने से पहले गंदे पानी से हाथ धोने और दूषित पानी पीने से पेट में कीड़े हो जाते हैं. 

पेट में कीड़े होना आम समस्या है. हालांकि इसकी वजह से अचानक पेट में दर्द होने लगता है, भूख कम लगती है. 

बच्चों को खासतौर से पेट में कीड़े हो जाते हैं. 

डॉक्टर्स हर 6 महीने में बच्चों को कीड़े की दवा देने की सलाह देते हैं. अगर पेट में कीड़े ज्यादा हो जाएं तो इससे बच्चे की सेहत पर असर पड़ता है. 

कई बार इससे पेट में घाव भी पैदा हो जाते हैं. 

अगर बच्चे को पेट में कीड़े हो गए हैं तो उसे अजवाइन खिलाएं. इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो कीड़ों को खत्म कर देते हैं. 

कीड़ों की समस्या से छुटकारा पाने के नीम की पत्तियों को पीसकर शहद में मिलाकर खाली पेट सेवन करना है. इससे पेट के कीड़े मर जाते हैं. 

पेट के कीड़े खत्म करने के लिए लहसुन की चटनी में सेंधा नमक मिलाकर दिन में 2 बार सेवन करें. इससे बड़े और बच्चे सभी के पेट के कीड़े मर जाएंगे. 

कीड़ों की समस्या से छुटकारा पाना है तो तुलसी का इस्तेमाल करें. इसके लिए तुलसी के पत्तियों का रस निकाल लें और 1-1 चम्मच दिन में 2 बार पिएं. 

पेट के कीड़े खत्म करने के लिए अनार के छिलकों का उपयोग करें. अनार के छिलकों को सुखाकर उसका पाउडर बना लें. अब इसे दिन में कम से कम 2 बार 1-1 चम्मच खा लें. कुछ ही दिनों में पेट के कीड़े मर जाएंगे.

Disclaimer: यहां बताई गई सभी बातें केवल सुझाव के रूप में ही लें. इस तरह के किसी भी उपचार पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.