(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)
मां बनने के बाद कई सारे सवाल मन में आते हैं. इनमें सबसे कॉमन सवाल बच्चे के खानपान से जुड़े होते हैं.
सबसे जरूरी सवाल होता है कि क्या जन्म के बाद बच्चे को घुट्टी देनी चाहिए?
दरअसल, बच्चे का जब जन्म होता है तभी से उसकी पाचन क्रिया बननी शुरू हो जाती है.
जन्म के 6 महीने बाद तक बच्चे को सिर्फ मां का दूध ही पच पाता है.
घुट्टी में कई चीजें इस्तेमाल होती हैं. जैसे- शहद, चीनी, प्रिजर्वेटिव आदि. ये बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती हैं.
डॉक्टर के अनुसार, घुट्टी से बच्चों को किसी तरह का कोई फायदा नहीं पहुंचाता है.
शहद चटाने से बच्चे में बोटुलिज्म का जोखिम बढ़ सकता है.
इससे आगे चलकर बच्चे के पोषण सेवन पर असर पड़ सकता है.
बच्चे का पाचन तंत्र नाजुक होता है. घुट्टी से उन्हें दस्त और उल्टी की समस्या हो सकती है.
डिस्क्लेमर- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.