टैटू बनवाने से हो सकता है HIV!

युवाओं में टैटू बनवाने का क्रेज हमेशा से रहा है. 

टैटू को लेकर ये कहा जाता है कि इसे बनवाने से एचआईवी होने का खतरा होता है. पिछले दिनों ऐसे कई मामले भी सामने आए हैं. 

अब सवाल ये उठता है कि क्या टैटू बनवाने से एड्स हो सकता है.

जवाब है नहीं. किसी अच्छे और लाइसेंस प्राप्त टैटू आर्टिस्ट से टैटू बनवाने से एचआईवी से संक्रमित होने का खतरा नहीं होता है.

हालांकि एक ही नीडल से कई लोगों का टैटू बनाने से HIV जरूर हो सकता है.

इसलिए राह चलते किसी से भी टैटू न बनवाएं. टैटू बनाने वाली सुई के इस्तेमाल पर नजर जरूर रखें.

एक ही सुई का कई लोगों के टैटू बनाने में इस्‍तेमाल करने से एचआईवी होने की पूरी आशंका रहती है.

एचआईवी मुख्य रूप से असुरक्षित यौन संबंध, नशीली दवाओं के इंजेक्शन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सुइयों को शेयर करने या संक्रमित खून के संपर्क में आने से होता है.

अगर आप किसी अच्छी जगह से टैटू बनवा रहे हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है.