Photos credit: Unsplash)
आए दिन पथरी के मामले देखे जा रहे हैं.
पथरी के लिए खराब खानपान को मुख्य कारण बताया जाता है.
पेशाब में कैल्शियम, ऑक्जलेट के आपस में मिलने की वजह से पेशाब मार्ग कठोर पदार्थ बनने लगते हैं. इसे पथरी कहा जाता है.
कई बार पथरी का दर्द बहुत खतरनाक हो सकता है.
ऐसे में पित्ताशय या किडनी की पथरी निकालने के लिए डॉक्टर सर्जरी करवाने के लिए कहते हैं.
लेकिन आप एक पौधे से नैचुरल तरीके से पथरी निकाल सकते हैं.
पथरी निकालने के लिए पत्थरचट्टा का उपयोग कर सकते हैं.
पत्थरचट्टा को पथरी के लिए रामबाण औषधि माना जाता है.
आपको पथरी निकालने के लिए पत्थरचट्टा की 2 पत्तियां लेनी होगी. इन्हें सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ खाएं.
आप पत्थरचट्टा के पत्तों का रस निकालकर भी पी सकते हैं.