ज्यादातर लोग हर बीमारी में एंटीबायोटिक का सहारा लेते हैं.
कोई भी दर्द हो कुछ लोग सीधे एंटीबायोटिक दवा ही खाते हैं. लेकिन ये आपको नुकसान पहुंचा सकती है.
एंटीबायोटिक दवा खाने के जहां बहुत से फायदे हैं वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.
ज्यादा एंटीबायोटिक का उपयोग करने से बैक्टीरिया या जर्म्स का रेजिस्टेंस बढ़ सकता है, जिसके कारण उन एंटीबायोटिक्स का प्रभाव कम हो सकता है.
इसका मतलब है कि जब आपको असली बीमारी होती है, तो एंटीबायोटिक्स काम नहीं करेंगी.
एंटीबायोटिक ज्यादा खाई जाएं तो इनसे पेट दर्द, दस्त, उल्टी, स्किन प्रोब्लम्स , वजाइना इंफेक्शन जैसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं.
एंटीबायोटिक से आपके शरीर के नेचुरल फ्लोर को नुकसान पहुंच सकता है, जिससे पेट संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.
एंटीबायोटिक्स ज्यादा खाई जाए तो ये किडनी या लिवर को कमजोर कर सकती हैं.
कुछ लोगों को एंटीबायोटिक खाने से एलर्जी रिएक्शन भी हो जाता है.
ज्यादा एंटीबायोटिक के सेवन से आपके शरीर के माइक्रोबॉयल इम्बैलेंस पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है, जिससे आपकी सेहत खराब हो सकती है.
इसलिए, अगर डॉक्टर ने आपको एंटीबायोटिक्स खाने की सलाह दी है तभी खाएं. डॉक्टर की सलाह के बगैर इसे न खाएं.