बढ़ते पॉल्युशन से आंखों को कैसे रखें सुरक्षित

वायु प्रदूषण आंखों की कोशिकाओं को प्रभावित कर देता है जिसके कारण आंखों में सूखापन, लालिमा, दर्द, प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता जैसी समस्या बढ़ जाती है. 

जहरीली हवा से आंखों को बचा कर रखना बहुत जरूरी है. प्रदूषण से आंखों को सुरक्षित रखने के कुछ उपाय हम यहां बता रहे हैं. 

पलकों को बार-बार झपकाते रहें. इससे आंखों को आराम मिलेगा और नमी बरकरार रहेगी. 

आंखों को हेल्दी बनाए रखने के लिए शरीर को हाइड्रेटेड रखें. 

घर से बाहर जाते समय आंखों को कवर करने वाले चश्मा पहनें. ये आपकी आंखों को हवा से उड़ने वाली धूल वातावरण के दूषित गैस से सेफ रखती है. 

बार-बार आंखों को छूने और जोर से रगड़ने से बचें. 

आपनी आंखों को छूने से पहले हाथ धोना न भूलें. 

लैपटॉप और मोबाइल का उपयोग कम से कम करें और आखों को झपकना न भूलें. 

बहुत ज्यादा वायु प्रदूषण होने पर अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचें.