सेब को सेहत के लिए फायदेमंद कहा जाता है. सेब के सेवन से दिल का स्वास्थ्य बेहतर होता है और इसे खाने से अस्थमा और कैंसर जैसी बीमारियां भी दूर रहती हैं.
वैसे तो सेब का सेवन सेहत के लिए अच्छा है लेकिन इसके ज्यादा सेवन से या फिर किसी खास परिस्थिति में सेब का सेवन एलर्जी का कारण बन सकता है.
आइए जानते हैं कि सेब खाने से किस तरह की एलर्जी हो सकती है.
कुछ लोगों को फलों से एलर्जी होती है और कुछ लोग फलों के पराग के संपर्क में आने से ही बीमार हो जाते हैं.
इसे पराग एलर्जी यानी पोलन एलर्जी कहते हैं.
सेब के ज्यादा सेवन से यही एलर्जी लोगों को परेशान कर डालती है.
पोलन एलर्जी का मुख्य कारण कुछ खास फलों का पराग होता है जिसके संपर्क में आते ही इंसान बीमार हो जाता है.
सेब भी इन्हीं फलों में से एक हैं. पोलन एलर्जी में मुंह और चेहरा सूज जाता है.