जानिए सर्दियों में बार-बार क्यों आता है पेशाब 

सर्दियों में बार-बार पेशाब के लिए जाना पड़ता है

सर्दियों में अधिक पेशाब आने के पीछे का कारण ऑस्ट्रेलिया के बॉन्ड विश्वविद्यालय के शोधार्थियों ने बताया है. 

इस शोध में यह भी बताया गया है कि गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में ही क्यों अधिक पेशाब के लिए जाना पड़ता हैं 

गर्मियों में हमें अधिक पसीना आता है. जिसके चलते हमारी शरीर से काफी मात्रा में पानी पसीने के रूप में निकल जाता है.

गर्मियों में पसीना अधिक आने के चलते हमें कम पेशाब के लिए जाना पड़ता है

सर्दियों में हम हमेशा हाइड्रेटेड रहते है और पसीना भी कम आता है. जिसके चलते हमें अधिक पेशाब लगती है.

शोध के मुताबिक ठंड से शरीर आंतरिक अंगों की रक्षा के लिए कई तरीकों से काम करता है.

ठंड में हमारा शरीर रक्त के प्रवाह को त्वचा से हटा देता है, ताकि शरीर में गर्मी बनी रहे.

इस दौरान रक्त किडनी में अधिक मात्रा और उच्च दबाव में जाता है.

ऐसे में किडनी को फिल्टर करने की मात्रा बढ़ जाती है. 

जिसके चलते सर्दियों में पेशाब आने की मात्रा बढ़ जाती है.