चाय पीने के बाद क्यों नहीं पीना चाहिए पानी?

अक्सर कहा जाता है कि चाय या कॉफी पीने के बाद पानी नहीं पीना चाहिए. लम्बे समय से घर के बुजुर्ग भी यही सलाह देते चले आ रहे हैं.

लेकिन क्या आपने ये कभी सोचा कि ऐसा क्यों कहा जाता है. आइए जानते हैं.

यदि गर्म पानी के तुरंत बाद पानी पी रहे हैं तो इससे पेट डिस्टर्ब हो जाएगा.

लूज मोशन की समस्या हो सकती है, गैस बनने लगेगी. इसलिए चाय के तुरंत बाद पानी पीने से बचना चाहिए. 

चाय के तुरंत बाद पानी पीने से आप सर्दी, जुकाम और फ्लू की समस्या से परेशान हो सकते हैं.

चाय के तुरंत बाद पानी पीने से दांत खराब हो जाते हैं. इससे दांतों में सड़न, पीलापन, संवेदनशीलता भी हो सकती है. थोड़ा ठंडा और गर्म पानी दांतों पर असर डाल सकता है.

चाय के बाद तुरंत पानी पीने से पायरिया होने का खतरा बढ़ता है. इसके अलावा पेट से जुड़ी दिक्‍कतें हो सकती हैं. जैसे- एसिडिटी और पेट दर्द.

डॉक्टरों का कहना है कि जो लोग चाय के तुरंत बाद पानी पीते हैं. उनकी नाक से ब्लीडिंग हो सकती है.