सेहत के लिए फायदेमंद है कुल्हड़ की चाय
कुल्हड़ की चाय अब सिर्फ गांव में ही नहीं बल्कि शहरों में भी काफी पॉपुलर हो गई है.
-------------------------------------
मिट्टी के कुल्हड़ का सौंधापन चाय के स्वाद को और बढ़ा देता है.
-------------------------------------
आइए जानते हैं कि कुल्हड़ में चाय पीने से क्या-क्या फायदे होते हैं.
-------------------------------------
ये एक ऐसा इको फ्रेंडली प्रोडक्ट है, जो चाय पीने के बाद पेट में होने वाली एसिडिटी की समस्या तक को दूर रखने में मदद करता है.
-------------------------------------
कुल्हड़ में अल्कालाइन पाया जाता है, जो पेट में एसिड नहीं बनने देता जिससे चाय पीने के बाद गैस की समस्या नहीं होती है.
-------------------------------------
इस तरह चाय पीने के बाद आपको खट्टी डकार और पाचन संबंधित समस्याओं से परेशान नहीं होना पड़ता है.
-------------------------------------
कई बार हम प्लास्टिक के कप में गर्म चाय पीते हैं, जिस वजह से चाय में कैमिकल का प्रभाव आ सकता है.
-------------------------------------
जब आप मिट्टी के पके हुए इसे कुल्हड़ में चाय पीते हैं तो ये इको फ्रेंडली और कैमिकल फ्री होने की वजह से हमें कैमिकल से दूर रखता है.
-------------------------------------
Related Stories
आप भी नहा रहे तेज गर्म पानी में? पढ़ लें नुकसान
हो जाएगा बीपी कंट्रोल, रात को इस तेल से करें पैरों की मालिश
7 दिन में चेहरे से झुर्रियां गायब
बढ़ते प्रदूषण में रखें सेहत का ध्यान, खाएं ये 5 चीजें