जानें अंडे से बाल बढ़ाने का तरीका

By- Shatakshi Singh

अंडे के अंदर कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत को कई समस्याओं से दूर रख सकते हैं

अंडा अगर बालों पर लगाया जाए तो भी ये काफी फायदेमंद होता है. इससे कई तरह की बालों की समस्या को रोका जा सकता है.

अंडे का इस्तेमाल मेंहदी के साथ किया जा सकता है. एक कटोरी में मेहंदी और अंडे को डालें. अब मिश्रण को अच्छे से फैटें और उसके बाद उसमें नींबू निचोड़ें

4 से 5 घंटे के लिए इस मिश्रण को अपनी जड़ों से लेकर बालों तक लगा छोड़ दें. ऐसा करने से बालों की समस्या से राहत मिल सकती है.

आप एक कटोरी में अंडा, एलोवेरा जेल और बादाम का तेल तीनों को अच्छे से मिक्स करें और बने मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं. 

कुछ समय बाद अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें. ऐसा करने से भी न केवल बाल लंबे नजर आ सकते हैं बल्कि नए बाल उगने भी शुरू हो सकते हैं.

आप जब भी अपने बालों में तेल लगाएं तो उसके साथ अपने बालों में अंडा भी लगा सकते हैं. तेल और अंडे का मिश्रण बालों को भरपूर मात्रा में पोषण दे सकता है.

अंडा और मेथी के इस्तेमाल से बालों को हेल्दी भी बनाया जा सकता है. ऐसे में आप एक कटोरी में अंडे को डालें और रात भर भीगी हुई मेथी के बीजों का पानी उसमें डालें

आप चाहे तो बने मिश्रण में मेथी के बीज को पीसकर भी डाल सकते हैं. अब इसके बाद कोई सा भी बालों का तेल मिश्रण में डालें और बने मिश्रण को बालों में लगाएं

कुछ घंटे बाद अपने बालों को साधारण पानी से धो लें. ऐसा करने से बालों की कई समस्याओं से राहत मिल सकती है