हर समय छाई रहती है सुस्ती तो रोजाना करें ये योगासन
सुखासन योग की सबसे आसान क्रिया है और सबसे ज्यादा लाभदायक भी. इसको करने से मानसिक और शारीरिक स्फूर्ति मिलती है.
सुखासन करने के लिए पैरों को पालथी मार कर बैठ जाएं और पीठ को बिल्कुल सीधा रखें.
ध्यान रहें इस आसन को करते समय हाथों की मुद्रा का विशेष ख्याल रहे. इस आसन को करने से दिमाग की शक्ति बढ़ती है.
शरीर का लचीलापन बनाए रखने और पेट की चर्बी घटाने में भुजंगासन बहुत मदद करता है.
सर्वप्रथम पेट के बल लेट जाएं. इसके बाद हथेली को कंधे के सीध में रखें. दोनों पैरों के बीच में दूरी नहीं होनी चाहिए तथा पैर तने हुए होने चाहिए.
इसके बाद सांस लें और शरीर के अगले भाग को ऊपर की ओर उठाए. इस बात का ख्याल रहे की कमर पर ज्यादा खिंचाव ना आने पाए.
कुछ सेकंड्स इसी अवस्था में बने रहे. फिर गहरी सांस छोड़ते हुए सामान्य अवस्था में आ जाए.