(Photos Credit: Unsplash)
पिछले कुछ सालों में हार्ट अटैक के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. आइए जानते हैं हार्ट अटैक आने के लक्षण और इससे कैसे बच सकते हैं.
हार्ट की सबसे बड़ी दिक्कत ही ये है कि 80% लोगों में ये पता ही नहीं चलता कि हार्ट में ब्लोकेज है.
जिस दिन छाती में दर्द या सांस फूलती है तब तक ब्लोकेज 80% तक हो चुका होता है.
लेकिन अगर हार्ट अटैक से पहले इस बात का ध्यान रखा जाए और डाइग्नोसिस करवा लिया जाए तो इससे बचा जा सकता है.
वहीं अगर आपके सामने किसी को हार्ट अटैक हो रहा है तो इन कुछ खास दवाईयों से बचाया जा सकता है.
डिसप्रिन 325mg की एक टैबलेट, क्लोपिडोग्रील 75mg की दो टैबलेट और एट्रोवोस्टिन 80mg की एक टैबलेट.
इन तीन टेबलेट को चबाकर खाने से ये शरीर में जल्दी डिजॉल्व होता है और असर करता है.
डॉक्टर इन दवाइयों को हमेशा अपने पास रखने की सलाह देते हैं.
अस्वीकरण: यह खबर जानकारी के लिए प्रकाशित की गई है, सुझाव अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.