सेहत के लिए जादुई दवा का काम करता है ये पत्ता 

पत्थरचट्टे के पत्ते सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इन पत्तों में मौजूद औषधीय गुण शरीर को कई रोगों से लड़ने में मदद करते हैं. आज आपको इसके फायदे के बारे में बताएंगे.

पत्थरचट्टे के पत्तों से बने लेप, रस और काढ़े का उपयोग करने से कई बीमारियों को दूर करने में मदद मिलती है.

अगर आपका ब्लड शुगर काफी ज्यादा हाई रहता है तो पत्थरचट्टे के पत्तों का इस्तेमाल करें. इसके लिए पत्तियों के रस को 1 दिन में तीन बार पिएं.

पत्थरचट्टे के पत्तों का काढ़ा पीने से पथरी दूर होती है. इसके लिए पत्थरचट्टे के काढ़े को तैयार करें और इसमें शहद मिलाएं. इस मिश्रण के रोज 2 चम्मच पिएं.

दांत के दर्द को कम करने के साथ ही मुंह की बदबू को भी इससे दूर किया जा सकता है. इसमें मौजूद एंटी-वायरस और एंटी-बैक्टीरियल गुण दांत दर्द को कम करते हैं.

शरीर में घाव भरने के लिए पत्थरचट्टे के पत्तों का इस्तेमाल करें. इसके लिए पत्तियों को बर्तन में गर्म करें और हाथों से मसल कर लेप बना लें. इस लेप को घाव पर लगाएं.

पत्थरचट्टे के पत्तों से बने लेप को सिर पर लगाने से सिर का दर्द दूर होता है. इससे माइग्रेन की समस्या भी कम होती है.

वेजाइनल डिस्चार्ज होने के कारण महिलाओं की योनि में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में पत्थरचट्टे के पत्तों से बने काढ़े का सेवन करें. इसके लिए पत्थरचट्टे के पत्तों में 2 ग्राम शहद मिलाएं और दिन में दो बार पिएं.