बच्चों में फैल रहा है खसरा, करें बचाव
बच्चों में खसरा रोग फैल रहा है. ऐसे में इसके इंफेक्शन को हल्के में नहीं लेना चाहिए. ये जानलेवा इन्फेक्शन है.
ये रोग 1 सीरोटाइप वाले RNA वायरस के कारण होता है. जिसमें मरीज का बुखार 105 डिग्री तक जा सकता है.
बीमारी के लक्षण वायरस के संपर्क में आने के 10 से 14 दिनों के बाद दिखाई देना शुरू होते हैं.
भारत में नए साल का जश्न कोलकाता में काफी अच्छे तरह से किया जाता है. कोलकाता में इसे ट्रेडिशनल तरह से मनाया जाना है.
इसके लक्षणों में बुखार, सूखी खांसी, बहती नाक, गला खराब होना, आंखें मे सूजन, गाल की अंदरूनी परत पर मुंह के अंदर छोटे सफेद धब्बे शामिल हैं.
ये रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है.
खसरा पीड़ित इंसान लगभग 8 दिनों तक दूसरे इंसान को संक्रमित कर सकता है.
ये वायरस शरीर पर दाने उभरने के 4 दिन पहले से शुरू होता है और 4 दिनों तक मौजूद रह सकता है.
खसरा से बचाव के लिए बच्चे को वैक्सीन लगवानी जरूरी है. टीके से कई हद तक इस बीमारी से बचा जा सकता है.
इसमें बेहद सजग रहने की जरूरत होती है. संक्रमित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल की गई चीजें जैसे चादर, तोलिया, साबुन कोई भी अन्य व्यक्ति यूज न करे.
घर में कोई बच्चा है तो उसकी साफ सफाई का ख्याल रखा जाना चाहिए.