photo 1669 1711129813

किसी दवा से कम नहीं हैं सदाबहार के फूल

gnttv com logo

Image Credit: Unsplash

photo 1689 1711129813

सदाबहार के फूल को पेरीविंकल के नाम से भी जाना जाता है.

photo 1690 1711129813

इन फूलों का इस्तेमाल आयुर्वेद में सदियों से किया जाता रहा है.

photo 1650 1711129808

सदाबहार के फूल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करती है.

सदाबहार के फूल और इसकी जड़ डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद करते हैं.

सदाबहार के फूल का अर्क बीपी कंट्रोल करने में मदद करता है.

नाक से खून आने की समस्या में सदाबहार की पत्तियां लाभदायक होती हैं.

सदाबहार का फूल इम्यूनिटी को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है.