बच्चे के हाथ में फोन? इस तरह पहुंचा रहा नुकसान  

मां-बाप अक्सर बच्चों को बिजी रखने के लिए उनके हाथ में फोन दे देते हैं. 

लेकिन ऐसा करना काफी हानिकारक हो सकता है. 

हर वक्त फोन हाथ में रखना आपके बच्चे को अलग-अलग तरीकों से नुकसान पहुंचा रहा है. 

फोन आपके बच्चे की आंखों और दिमाग दोनों को खराब कर रहा है.

लगातार फोन चलाने से बच्चे की आंखों की रोशनी जा सकती है. 

बच्चा समाज से कट सकता है. वह बाहर जानी की जगह घर में रहना पसंद करने लगता है. 

देर रात तक फोन चलाने से नींद न आने की दिक्कत हो सकती है.

फोन चलाने से बच्चे के दिमाग पर गलत असर पड़ता है.

दिनभर फोन चलाने से आपका बच्चा चिड़चिड़ा हो सकता है.

फोन कहीं न कहीं उसके तनाव का कारण हो सकता है.