Image Credit: Meta AI
दुनिया में MPox वायरस तेजी से फैल रहा है. भारत में भी इस वायरस से बचने की तैयारी हो रही है. चलिए आपको बताते हैं कि ये कैसे फैलता है.
Image Credit: Meta AI
अगर कोई एमपॉक्स वायरस से संक्रमित इंसान या जानवर के संपर्क में आता है तो वो भी इस वायरस से संक्रमित हो सकता है.
Image Credit: Meta AI
यह वायरस फिजिकल और सेक्शुअल कॉन्टैक्ट रखने से फैलता है. स्किन, मुंह या घावों के सीधे संपर्क में आने से यह वायरस फैल सकता है.
Image Credit: Meta AI
यह कपड़े, बिस्तर, तौलिया, बर्तन और सलाइवा से फैल सकता है. इसके अलावा यह मां से बच्चे में फैल सकता है. स्किन टू स्किन संपर्क से भी संक्रमित होने का खतरा है.
Image Credit: Meta AI
एमपॉक्स वायरस टैटू की दुकान, पॉर्लर जैसी पब्लिक जगहों पर यूज होने वाली कॉमन चीजों से भी फैल सकता है.
Image Credit: Meta AI
संक्रमित जानवरों के काटने, खरोंचने या जानवरों के साथ दूसरी एक्टिविटी से भी वायरस इंसानों में फैल सकता है.
Image Credit: Meta AI
एमपॉक्स से पीड़ित इंसान के शरीर पर दाने हो जाते हैं. इसमें हाथ, पैर और चेहरे पर पर दाने हो जाते हैं.
Image Credit: Meta AI
इससे संक्रमित इंसानों को बुखार, सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द की समस्या होती है. कई बार ये जानलेवा भी साबित होते हैं.
Image Credit: Meta AI
एमपॉक्स से बचने के लिए बार-बार हाथ धोना चाहिए. इसके साथ ही संक्रमित व्यक्ति से दूर रहें. मास्क और दस्ताने का इस्तेमाल करें. व्यक्तिगत चीजों को शेयर करने से बचें.
Image Credit: Meta AI
15 अगस्त को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एमपॉक्स को इंटरनेशनल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है. अब तक दुनिया में 20 हजार केस मिल चुके हैं.
Image Credit: Meta AI