3b5d589581 1713956226

मच्छर नहीं करेंगे परेशान, घर में लगा लें ये पौधा

gnttv com logo

(Photo Credit: Unsplash)

dfea11bf2f 1713956226

गर्मियों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है.

pexels pho 1713956186 2

मच्छरों से लोग डेंगू, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाते हैं.

pexels pho 1713956186

कई बार तो ये मच्छर जानलेवा साबित हो सकते हैं.  

मच्छरों को भगाने के लिए हम अलग-अलग प्रयास करते हैं. 

ऐसे में आज हम आपको यहां एक ऐसे पौधे के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपके घर में मच्छर नहीं आएंगे.

मच्छरों को भगाने के लिए ओडोमास पौधा लगा सकते हैं.

इसे सिट्रोनेला के पौधे के नाम से भी जाना जाता है. इन पौधों की ऊंचाई ज्यादा नहीं होती है.

सिट्रोनेला के पौधे को आप घर के आंगन में भी लगा सकते हैं.

सिट्रोनेला के पौधे को रोज पानी देने की जरूरत भी नहीं होती है. 

इस पौधे के पत्तों को भी आप शरीर पर रगड़ सकते हैं. इससे मच्छर आप से दूर रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यहां कही गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.