झट से उतर जाएगा शराब का हैंगओवर

Image Credit: Meta AI

देर रात तक पार्टी करने से अक्सर हैंगओवर हो जाता है. शराब का हैंगओवर पूरा दिन परेशान करता है. सिर और बदन दर्द रहता है. पूरे दिन थकान महसूस होती है.

Image Credit: Meta AI

क्या आप जानते हैं कि आपके किचन में हैंगओवर उतारने का तरीका मौजूद है? चलिए आपको बताते हैं कि कैसे झट से हैंगओवर उतार सकते हैं.

Image Credit: Meta AI

शराब बॉडी को डिहाइड्रेट करती है. इसलिए हर थोड़ी देर में थोड़ा-थोड़ा पानी या नारियल पानी पिएं. नारियल पानी में इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं, जो डिहाइड्रेशन को दूर करने में मदद करते हैं.

Image Credit: Meta AI

अदरक की चाय हैंगओवर के लक्षणों से राहत दिलाती है. अदरक पाचन में मदद और नशे को कम करता है.

Image Credit: Meta AI

शराब पीने से पोटैशियम की कमी हो जाती है. केला खाकर आप पोटैशियम को शरीर में वापस ला सकते हैं और थकावट को कम कर सकते हैं.

Image Credit: Meta AI

नींबू में मौजूद विटामिन C और इलेक्ट्रोलाइट्स हैंगओवर के असर को कम करने में मददगार होते हैं.

Image Credit: Meta AI

गर्म पानी में पुदीना की 3 से 4 पत्तियां डालकर पीने से शराब का नशा आसानी से उतार जाता है.

Image Credit: Meta AI

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो शरीर से टॉक्सिन्स निकालने में मदद करते हैं और आपको ताजगी का अहसास कराते हैं.

Image Credit: Meta AI

शहद में मौजूद फ्रुक्टोज शरीर को जल्दी एनर्जी देता है और शराब के असर को कम करता है. इसे पानी में मिलाकर पिएं या सीधे एक चम्मच खा सकते हैं.

Image Credit: Meta AI

हल्की-फुल्की वॉक करने से शरीर में ऑक्सीजन का प्रवाह बढ़ता है, जिससे थकान और कमजोरी दूर होती है.

Image Credit: Meta AI