Image Credit: Meta AI
माइग्रेन एक भयंकर बीमारी है. इसमें सिर में तेज दर्द होता है. जब ये दर्द होता है तो आदमी बिल्कुल टूट जाता है.
Image Credit: Meta AI
लेकिन क्या आप जानते हैं कि जलेबी खाने से माइग्रेन का दर्द कम हो सकता है. चलिए बताते हैं कैसे?
Image Credit: Meta AI
माइग्रेन में राहत पाने के लिए एक घरेलू उपाय अपनाया जा सकता है. जलेबी का एक खास वक्त पर सेवन करने से माइग्रेन से राहत मिल सकती है.
Image Credit: Meta AI
माइग्रेन से राहत पाने के लिए देसी घी की जलेबी खानी चाहिए. ये ध्यान रखना है कि जलेबी फीकी होनी चाहिए.
Image Credit: Meta AI
माइग्रेन के दर्द से राहत देने के लिए जलेबी खाने का समय काफी अहम है. देसी घी की जलेबी को सुबह सूरज उगने से पहले खाना है.
Image Credit: Meta AI
लगातार 21-22 दिन तक देसी घी की जलेबी खानी है. अगर इस तरह से इसका सेवन किया जाए तो माइग्रेन के दर्द से राहत मिल सकती है.
Image Credit: Meta AI
जलेबी खाने से अस्थमा और सांस की समस्या भी दूर होती है. इसके अलावा जलेबी और दूध खाने से प्रजनन शक्ति भी बढ़ती है.
Image Credit: Meta AI
माइग्रेन के कई लक्षण हैं. इसमें सिर के एक तरफ या दोनों तरफ तेज दर्द होना, सिरदर्द के साथ उल्टी होना, चक्कर आना, फोकस करने में दिक्कत होना शामिल है.
Image Credit: Meta AI
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है.
Image Credit: Meta AI