निंबोली के फायदे कर देंगे हैरान

नीम के कई फायदों के बारे में आपने सुना होगा, लेकिन क्या आप नीम के फल यानी निंबोली के गुणों के बारे जानते हैं.

आइए हम बताते है कि जीवाणुरोधी निंबोली के इस्तेमाल से कौन-कौन सी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है.

नीम के फल यानी निंबोली को खाने से शरीर में बैक्टीरिया की प्रवेश करने या संक्रमण फैलने का खतरा बहुत कम हो जाता है.

पुराने जमाने में त्वचा की समस्या दूर करने के लिए निंबोली के तेल का इस्तेमाल किया जाता था.

ब्यूटी प्रोडेक्ट में निंबोली का इस्तेमाल किया जाता हैं. अगर आपके फेस पर मुहांसे हैं तो निंबोली के पेस्ट को चेहरे पर लगाने से काफी फायदा हो सकता है.

चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए निंबोली का पेस्ट फायदेमंद है.  इसके अलावा चेहरे की रंगत निखारने के लिए भी निंबोली का इस्तेमाल किया जाता है.

निंबोली को पीसकर इसका लेप लगाने से मच्छर पास नहीं आते हैं. जिससे मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों से होने वाली बीमारी और उनके काटने से बचा जा सकता है.

चोट लगने से बॉडी में बैक्टीरिया प्रवेश कर जाते हैं. जिससे शरीर में संक्रमण फैल  जाता हैं. 

चोट वाली जगह पर निंबोली का लेप लगाने और इसका सेवन करने से आप संक्रमण से बच सकते हैं. 

निंबोली के फायदे जानकर चौंक गए ना. नीम के पत्ते के साथ आप निंबोली का सेवन शुरू कर दें.