हेल्दी रहने के लिए सबसे जरूरी है एक अच्छी डाइट.
इस अच्छी डाइट में दूध, घी, दही सबकुछ शामिल होता है.
बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक दूध सभी के लिए अच्छा होता है.
दूध पीने का फायदा तभी है जब आप इसे सही तरीके से पी रहे हों.
दूध पीते समय कुछ लोग बड़ी गलतियां कर बैठते हैं. इससे काफी नुकसान हो सकता है.
दूध में ज्यादा मीठा न डालें. रात में मीठा दूध पीने से आपको नुकसान हो सकता है.
दूध को हमेशा उबालकर पिएं. कच्चा दूध सेहत के लिए अच्छा नहीं है.
खाने के साथ दूध न पिएं.
सोने से एकदम पहले दूध न पिएं, करीब 2 घंटे पहले दूध पिएं.