अपने पालतू कुत्ते को भूलकर भी न खिलाएं ये चीजें
पेट एनिमल डॉग ऐसा जानवर है जिससे अगर एक बार आपको लगाव हो जाए तो वो आपकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा हो जाता है.
इसलिए हम आपको वो चीजें बता रहे हैं जो आपको अपने कुत्ते को भूलकर भी नहीं खिलानी चाहिए.
रिपोर्ट्स के अनुसार चॉकलेट में थियोब्रोमाइन होता है, जो इंसानों के लिए तो नहीं लेकिन पालतू जानवरों के लिए खतरनाक हो सकता है.
कुत्ते को चॉकलेट देने से उन्हें दस्त, उल्टी और डिहाइड्रेशन की दिक्कत के साथ हार्टबीट में असामान्यता, कंपकंपी, दौरे और मौत तक हो सकती हैं.
पालतू जानवरों के लिए सॉल्टी चीजें भी बहुत नुकसानदायक होती हैं. सोडियम से कुत्तों को डिहाइड्रेशन और बार बार पेशाब आने की दिक्कत हो सकती है.
इंसानों के लिए लहसुन और प्याज का सेवन फायदेमंद होता है लेकिन कुत्तों को ये सब नहीं खिलाना चाहिए.
अगर कुत्तों को ज्यादा मात्रा में प्याज और लहसुन दिया जाए तो इससे उनकी रेड ब्लड सेल्स डैमेज हो सकती है और उन्हें एनीमिया हो सकता है.
कुत्तों को बेकन या फैटी मीट देने से पैंक्रियाटाइटिस यानि कि अग्न्याशय में सूजन की दिक्कत हो सकती है.