(Photos Credit: Unsplash)
शुगर लेवल की नॉर्मल लिमिट व्यक्ति की उम्र, हेल्थ और खाने-पीने की आदतों पर निर्भर करती है.
खाली पेट बच्चों और वयस्कों के लिए शुगर 70-100 mg/dL नॉर्मल माना जाता है.
वहीं 60 साल से ऊपर के लोगों के लिए 80-110 mg/dL तक नॉर्मल शुगर लेवल होता है.
खाने के बाद बच्चों और वयस्कों के लिए शुगर लेवल 140 mg/dL तक सामान्य है.
खाने के बाद 60 साल से ऊपर के लोगों का शुगर लेवल 140-160 mg/dL तक नॉर्मल है.
गर्भवती महिलाओं के लिए शुगर लेवल 95 mg/dL (खाली पेट) से नीचे रहना चाहिए.
शुगर लेवल अगर खाली पेट 126 mg/dL से ज्यादा या खाने के बाद 200 mg/dL से ज्यादा हो, तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है.
उम्र के साथ शुगर लेवल थोड़ा बढ़ सकता है, लेकिन नियमित जांच और सही खानपान जरूरी है.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. कुछ भी अपनाने से पहले चिकित्सक से परामर्श करें.