14 FEB 2023

आप भी डालते हैं नाक में उंगली? जानिए इसके नुकसान

नाक में उंगली डालने के नुकसान

कई लोगों को नाक में बार-बार उंगली डालने की आदत होती है. लेकिन आपकी ये गलत आदत आपकी सेहत पर भारी पड़ सकती है.

Courtesy : Instagram

बैक्टीरिया फैल सकता है

नाक में उंगली डालने से स्टैफिलोकोकस जैसे बैक्टीरिया के फैलने की भी आशंका रहती है. इससे आपको संक्रमण हो सकता है.

Courtesy : Instagram

हो सकती है नाक में सूजन

नाक में बार-बार उंगली करने से उसमें सूजन हो सकती है और इससे नाक के छेद बड़े हो सकते हैं.

Courtesy : Instagram

घाव होने का खतरा

बार-बार नाक में उंगली करने से उसमें घाव हो जाता है. इसलिए ऐसा करने से खुद को रोकें.

Courtesy : Instagram

फंगल इंफेक्शन का खतरा

नाक में उंगली डालने से कई तरह के फंगल इंफेक्शन का खतरा बना रहता है.

Courtesy : Instagram

नाक में दर्द हो सकता है

नाक में उंगली डालने की आदत वेस्टीबुलाइटिस का कारण बन सकता है इससे नाक में दर्द और खुजली हो सकती है.

Courtesy : Instagram

जा सकती है सूंघने की क्षमता 

नाक में उंगली डालने की आदत की वजह से आप अपने सूंघने की क्षमता को खो सकते हैं.

Courtesy : Instagram

नाक में उंगली डालने की आदत गलत

आपको समझना होगा, इस आदत से आपकी बेइज्जती या मजाक भी बन सकता है.

Courtesy : Instagram