ज्यादातर लोग अपने दांतों का ख्याल नहीं रखते हैं. हम उन्हें इग्नोर कर देते हैं. लेकिन ये गलत है.
दांतों का ख्याल रखना भी इतना ही जरूरी है जितना शरीर के किसी भी अंग का.
ओरल हाइजीन इसलिए भी जरूरी है क्योंकि जब खाना आपके मुंह से होकर पेट में जाता है तो उसके साथ मुंह में या दातों में जो भी बैक्टीरिया होते हैं वो उसके साथ पेट में चले जाते हैं.
ऐसे में जरूरी है कि दिन में कम से कम 2 बार ब्रश करें. रात में ब्रश करने के बाद कुछ न खाएं.
ज्यादा सोडा पीने या अनहेल्दी चीजें खाने का फर्क भी दांतों पर पड़ता है. ये आपके ओरल हाइजीन को खराब करता है.
अपने दांतों को किसी टूल की तरह इस्तेमाल न करें. जैसे बोतल का ढक्कन खोलने, प्राइस टैग कट करने आदि.
तम्बाकू आपके दांतों को वक्त से पहले खराब कर सकता है. इसे न खाएं. ये सेहत के लिए भी हानिकारक है.
बहुत ठंडी चीज खाने के बाद उसपर ऊपर एकदम से गर्म चीज न खाएं. इससे आपके दांतों में सेंसिटिविटी की परेशानी हो सकती है.
अपने दांतों को चेक करवाने के लिए डेंटिस्ट के पास समय-समय पर जाते रहें.