गर्भवती महिला के लिए अनार के जूस का सेवन बहुत ही लाभकारी होता है. इससे खून की कमी नहीं होती और साथ ही यह पानी की मात्रा भी शरीर में बनाए रखता है.
अनार में पाए जाने वाले मिनरल्स, विटामिन, फ्लोरिक एसिड गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चों के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं.
जिन लोगों को खून की कमी, पीलिया अनेमिया जैसी बीमारी होती है, उन लोगों को अनार के जूस का सेवन करना चाहिए. इसमे आयरन पाया जाता है जो की खून की कमी को दूर करता है.
इसके अलावा यह खून को साफ कर खून के बहाव को भी सुचारु रखने में मदद करता है.
जिन पुरुषों को शारीरिक कमजोरी ,थकान इत्यादि की परेशानी होती है उनको अनार के जूस का सेवन बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है.
सूखा रोग में भी अनार का इस्तेमाल फायदेमंद होता है. इसमें 20-25 ग्राम अनार की कली के रस में थोड़ा दूध मिला लें. इसे रोज पिलाने से बच्चों के सूखा रोग का उपचार होता है.
अनार के जूस से केलेस्ट्रोल नहीं बढ़ता है. जिससे दिल की बीमारी का खतरा बहुत हद तक कम हो जाता है.
अनार के जूस का सेवन अल्जाइमर की बीमारी को कम करने में बहुत मददगार साबित होता है.