WhatsApp Image 2024 11 07 at 20351 PM

इन सब्जियों में होता है सबसे ज्यादा प्रोटीन, डाइट में करें शामिल

gnttv com logo

(Photos Credit: Pexels/Meta AI)

WhatsApp Image 2024 11 07 at 20405 PM

शरीर को सही काम करने और संतुलित रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन की जरूरत होती है.

pexels nc farm bureau mark 2255935

इसके लिए हमें अपने खाने में ऐसी चीजें शामिल करनी चाहिए जो प्रोटीन से भरपूर हों. 

cropped sliced carrots and green vegetable stockpack unsplash scaled 1

हालांकि हर एक सब्जी में पोषक तत्व पाए जाते है, पर कुछ ऐसी सब्जियां है जिनमें सबसे ज्यादा विटामिन, मिनरल्स, और फाइबर के साथ-साथ प्रोटीन भी मिलता है.

pexels polina tankilevitch 3735174

सोयाबीन में प्रोटीन के साथ आवश्यक अमीनो एसिड, विटामिन, मिनरल्स, और फाइबर भी होता है. एक कप सोयाबीन में आपको करीब 36 ग्राम प्रोटीन मिल जाएगा.

मटर को उबालकर खाने से यह और भी सेहतमंद हो जाता है. एक कप पके हुए मटर में करीब 8.6 ग्राम प्रोटीन मिलेगा.

लौकी प्रोटीन के साथ-साथ पानी का भी अच्छा सोर्स है. यह डाइजेशन को भी अच्छा करता है.

ब्रोकोली फाइबर, आयरन, कैल्शियम और विटामिन का भी एक अच्छा स्रोत है. एक कप पकी हुए ब्रोकली में करीबन 4 ग्राम प्रोटीन का फायदा उठा सकते हैं.

पालक को प्रोटीन का सबसे बेहतरीन  स्रोत माना जाता है. इसकी सब्जी या सूप बनाकर आप उच्च प्रोटीन का सेवन कर सकते है.

फ़ूलगोभी में प्रोटीन के साथ विटामिन सी और विटामिन के आपको मिल जाएगा. 100 ग्राम फ़ूलगोभी में करीब 2 ग्राम प्रोटीन होता है.