आंखों से बिना वजह पानी आने के पीछे का कारण

आंखों से बिना वजह पानी आने के कई कारण हो सकते हैं.

ड्राई ऑय सिंड्रोम में आंखों में पर्याप्त आंसू नहीं बनते, जिससे आंखों में सूखापन हो जाता है और पानी बहने लगता है.

किसी विशेष प्रकार की खांसी या धूल के कणों की एलर्जी आपके आंखों को इर्रिटेट कर सकती है, जिससे आंसू बहने लगते हैं.

जलन, खराश, या सेकंड ऑय भी पानी बहने का कारण हो सकते हैं.

कंजक्टिवाइटिस को पिंक ऑय के नाम से भी जाना जाता है. इसमें आंखें लाल हो जाती हैं जिससे पानी बहने लगता है.

साइनस में भी आंखों में पानी आने लगता है.

ग्लूकोमा एक आंख की बीमारी है जिसमें आंख के अंदर का प्रेशर बढ़ जाता है, जिससे आंखों में पानी आने लगता है.

आंख में अगर चोट लगती है तो उससे भी पानी बह सकता है.

कभी-कभी मेंटल स्ट्रेस या प्रेशर के कारण भी आंखों में पानी आ सकता है.

अगर आपको आंखों से पानी आने की समस्या हो रही है तो चिकित्सक से सलाह लें, ताकि सही इलाज किया जा सके.