भारत में, हम सभी को नवजात शिशु को डायपर पहनाने के लिए ट्रेडिशनल कपड़े के लंगोट का उपयोग करते हैं.
लंगोट एक छोटा त्रिकोणीय सूती कपड़ा होता है जिसका उपयोग भारत में नवजात शिशु के डायपर के रूप में किया जाता है.
बच्चे को डायपर पहनाने के इस पारंपरिक तरीके के साथ समस्या यह है कि यह पेशाब को रोक सकता है, लेकिन यह आसानी से लीक भी हो जाता है.
लेकिन फिर भी कपड़े के डायपर लगाने के फायदे डिस्पोजेबल डायपर के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान से ज्यादा हैं.
अपने बच्चे के लिए कपड़े का डायपर या लंगोट खरीदना बेस्ट ऑप्शन है.
कपड़े के डाइपर या लंगोट बच्चे की स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.
डिस्पोजेबल लंगोट के लिए कपड़े के डायपर ज्यादा पर्यावरण के अनुकूल ऑप्शन हैं. माना जाता है कि एक डिस्पोजेबल डायपर डिस्पोज होने में 500 साल तक का समय लगाता है.
क्लॉथ डायपरिंग सिस्टम से आप पैसे भी बचा सकते हैं. साथ ही ये डायपर बेहद सस्ते हैं और इन्हें साफ करना भी आसान होता है.
कम जहरीले केमिकल, जैसे कि डिस्पोजेबल डायपर में पाए जाने वाले, डायपर रैशेस को कम करने में मदद कर सकते हैं.
यहां बताई गई बातें केवल सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.