कुछ लोगों के शरीर पर काफी तिल और मस्से होते हैं. वहीं अगर ये मस्से चेहरे पर हों तो खूबसूरती बिगाड़ सकते हैं जिससे आकर्षण थोड़ा कम होने लगता है.
तिल या मस्से होना आम बात है लेकिन अगर आप इसे हटाना चाहते हैं, तो घर पर ही आप कस्टर ऑयल की मदद से इस समस्या से निजात पा सकते हैं.
चेहरे से तिल या मस्सा हटाने के लिए सर्जरी या लेजर की जरूरत नहीं है, बल्कि अरंडी का तेल भी इसे आसानी से हटा सकता है.
एक या दो चम्मच बेकिंग सोडा लें उसमें 2-3 बूंद कैस्टर ऑयल मिला लें और अच्छी तरह लगाए और सुबह चेहरा धो लें.
आप एक चम्मच शहद लेकर उसमें 2-3 बूंद अरंडी का तेल मिला लें और फिर मिल या मस्से पर लगाएं. 7-10 दिन में आपको परिणाम दिख जाएगा.
आधा चम्मच अदरक के पाउडर में 2-3 बूंद कैस्टर ऑयल की मिला लें. अब इस पेस्ट को तिल और मस्से पर लगाकर कुछ घंटे छोड़ दें.
एक चम्मच कैस्टर ऑयल लेकर उसमें 3-4 बूंद टी-ट्री ऑयल मिला लीजिए. इस मिश्रण को रूई से लेकर तिल या मस्से पर लगाएं और कवर कर लें.
3-4 घंटे बाद चेहरा धो लें. दिन में दो बार इस्तेमाल करने से आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा.
तिल और मस्से को हटाने के लिए आपको बस उन पर नारियल तेल लगाना है और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ देना है. लगातार कुछ हफ्तों तक आजमाना है. जब जाकर असर दिखेगा.