बिना दवाइयों के दूर करें दांतों का दर्द, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
By: Mrityunjay
दांत में दर्द की समस्या काफी कॉमन होती है.
कई बार दर्द हल्का होता है जो जल्दी ही ठीक हो जाता है, लेकिन कई बार दांत में दर्द इतनी तेज होता है. जिससे परेशानी काफी बढ़ जाती है.
कुछ घरेलु नुस्खों से तुरंत दांत के दर्द से छुटकारा पा सकते है. आइये जानते हैं इनके बारे में.
जब आपके दांत में दर्द करें तो तब गुनगुने पानी में नमक डालकर कुल्ला करें. इससे दांत दर्द में काफी राहत मिलेगी.
दांत दर्द से राहत पाने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड से कुल्ला करें.
दांत के दर्द से राहत पाने के लिए अपने गाल पर आइस पैक लगाएं. यह दर्द को कम करने में मदद करेगा.
दांत में दर्द होने पर लौंग का तेल इस्तेमाल करने से राहत मिलती है. लौंग के तेल को रूई में लगाकर सीधे दर्द वाली जगह पर मलें या मसूड़ों पर लगाएं.
दांत दर्द में एक ठंडा पिपरमिंट टी बैग या पुदीने की चाय पीने से काफी राहत मिलती है.
दर्द वाले दांत और मसूड़ों पर थोड़ी मात्रा में वेनिला अर्क को लगाएं. इसे लगाने के लिए कॉटन बॉल का इस्तेमाल करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)