(Photos Credit: Unsplash/AI)
अक्सर आपने बड़े बुजुर्गों को ये कहते तो सुन ही होगा कि बालों में तेल लगाने से बाल काले लंबे और घने होते हैं. लेकिन सही तरीका बहुत कम लोग जानते हैं.
आइए जानते हैं बालों में तेल लगाने के सही तरीका.
अगर आप भी गंदे बालों में तेल लगा रहे हैं, तो आपके स्कैल्प पर जमी गंदगी और तेल के मिश्रण से बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं, जिससे आपके बाल झड़ने लगते हैं.
तेल हमेशा कम मात्रा में और हल्के हाथों से लगाएं. ताकि तेल की अधिक मात्रा बालों के जड़ों और स्कैल्प पर ना जमे.
तेल को बालों में 2-3 घंटे से ज्यादा न रखें क्योंकि अगर आप रात भर या पूरे दिन तेल लगाकर रखते हैं, तो इससे स्कैल्प में धूल और गंदगी चिपक सकती है, जिससे बाल गिरने लगते हैं.
हर किसी के बालों का प्रकार अलग होता है, और सभी प्रकार के तेल हर बालों के लिए सही नहीं होते. इसलिए अपने बालों के प्रकार के हिसाब से सही तेल चुनें.
तेल को हल्का गुनगुना करके बालों में लगाना अच्छा होता है, लेकिन अगर आप बहुत ज्यादा गर्म तेल इस्तेमाल करते हैं, तो यह बालों को जला सकता है और बाल कमजोर होकर गिर सकते हैं.
तेल लगाने के बाद बालों में हमेशा माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें और अच्छी तरह से बाल धोएं.
हमेशा सूखे बालों में ही तेल लगाएं, क्योंकी गीले या नमी वाले बालों में तेल लगाने से बालों की जड़ों पर ज्यादा दबाव पड़ता है. जिससे बालों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं.
डिस्क्लेमर- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.