बदलते मौसम के साथ बढ़
रहा आई फ्लू का खतरा,
जानें लक्षण और बचाव
मानसून के साथ-साथ बीमारियों का भी खतरा बढ़ जाता है. खासकर आई फ्लू की शिकायत लोगों में अधिक होती है.
-------------------------------------
-------------------------------------
ये एक संक्रामक बीमारी है, जो कि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती है.
-------------------------------------
यह बीमारी ज्यादातर मानसून सीजन में ही आती है. यह बैक्टीरियल इनफेक्शन और वायरल इनफेक्शन भी हो सकता है.
इसमें मरीजों के आंख में पानी आना, आंख का लाल हो जाना और जलन होना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.
-------------------------------------
कई बार मरीजों के आंख में ब्लड भी आ जाता है. आइए जानते हैं इससे बचने के उपाय.
-------------------------------------
संक्रमित व्यक्ति से हाथ न मिलाएं, न ही उनकी वस्तुओं को छुएं. हाथों को नियमित रूप से साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते रहें.
-------------------------------------
आंखों को ठंडे पानी से बार-बार धोएं. आंखों को बार-बार हाथ नहीं लगाएं.
-------------------------------------
संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें. भीड़ वाली जगहों से बचें. अगर संक्रमित आंख को छुएं तो हाथ अच्छे से साफ करें.
-------------------------------------
अपने तकिए के कवर को बार-बार बदलते रहें. अपने तौलिये को बार-बार धोएं और साफ कपड़े पहनें.
-------------------------------------
अगर आप लेंस लगाते हैं तो इस दौरान लेंस न लगाएं. डॉक्टर की बताई दवाई ही लें.
-------------------------------------
Related Stories
हो जाएगा बीपी कंट्रोल, रात को इस तेल से करें पैरों की मालिश
नुकसान नहीं खाली पेट वर्कआउट करने से होते हैं ये बड़े फायदे
7 दिन में चेहरे से झुर्रियां गायब
कफ ठीक करने के लिए ऐसे इस्तेमाल करें अजवाइन, 1 दिन में दूर होगी दिक्कत